बिहार में नाव पलटने से 5 की मौत

बिहार के भागलपुर में (Bhagalpur of Bihar) एक नाव के पलटने की खबर आ रही है (Boat drowned)। इस नाव में लगभग 100 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता हो गए हैं (5 dead and many missing)। बताया जा रहा है कि गंगा नदी के तेज प्रवाह से यह नाव पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। डूब गए लोगों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह तिनटंगा इलाके से कई लोग दियारा जाने के लिए नाव में सवार हुए थे। जैसे ही नाव बीच नदी में पहुंची, तेज बहाव के कारण पलट गई। वहां खेत में काम कर रहे मजदूरों ने डूब रहे लोगों को बाहर निकाला।