देश में कोरोना मामलों की ताजा जानकारी

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 83.64 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,210 नए मामले सामने आए हैं तथा 704 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 83,64,086 हो गई। इसके साथ ही मौतों की संख्या भी 1,24,315 हो गई है। कुल मामलों में से 5,27,962 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 77,11,809 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी दर 92.09 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

दिल्ली (Delhi) में एक दिन में फिर से 6,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां बुधवार को 6,842 मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,09,938 हो गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में एक दिन में 12,09,425 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 11,42,08,384 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।