
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं (Corona cases increase in Delhi)। इसके लिए कल दिल्ली में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला (Central Home Secretary Ajay Bhalla) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई (High level meeting)। इसमें कोरोना के प्रसार को रोकने पर चर्चा की गई। साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना बढ़ने के पीछे त्यौहार मुख्य वजह हैं। लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलना शूरू हो गए हैं। भीड़ बढ़ती जा रही है और लोगों ने दिशा-निर्देशों का पालन करना छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ सर्दी का मौसम भी आ रहा है, जिससे कोरोना के और बढ़ने की संभावना है। इसको रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों पर भी सतर्कता बरतनी होगी। अगर किसी की हालत ज्यादा खराब हो तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए।