
मशहूर इलैक्ट्रानिक कंपनी ऐप्पल (Electronic company Apple) अपने ग्राहको को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रही है (Going to give a big surprise)। इस महीने कंपनी अपने एक नए डिवाइस को पेश करने जा रही है (will launch a new device)। इसके लिए 10 नवंबर को ऐप्पल पार्क में एक लॉन्चिंग इवेंट (Launching Event) का आयोजन किया जाएगा, जिसका नाम है वन मोर थिंग्स (One More Things), जो भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शूरू होगा। कोरोना के कारण यह आयोजन पूरी तरह से वर्चुअल होगा। इसको दर्शक ऐप्पल की वेबसाईट, ऐप्पल टीवी एप्प और कंपनी के आधिकारिक यू-टयूब चैनल पर देख सकते हैं।
हालांकि इस लॉन्चिंग इवेंट में किस डिवाइस को पेश किया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।लेकिन खबरों के मुताबिक, कंपनी मैक लाइनअप डिवाइस (Mac Lineup device) को पेश कर सकती है, जिसमें कंपनी के द्वारा बनाए गए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।