मथुरा के मंदिर में धोखे से नमाज़ पढ़ी

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura of UP) से एक अजीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर को मथुरा में 4 लोग ब्रज चौरासी कोस की यात्रा पर आए थे। इनमें से 2 लोगों ने नंदगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर (Nand Bhawan compound) में धोखे से नमाज पढ़ डाली (Read Namaaj) । इनकी पहचान दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र के रूप में हुई है। इन लोगों ने नमाज पढ़कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दींं।

मंदिर प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों फैजल खान, उसके मुस्लिम मित्र और दो हिंदू साथियों के खिलाफ मामाल दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ लोगों की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने की शिकायत की गई है।

बरसाना के थाना प्रभारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को चार युवक नन्द भवन आए थे, जिनमें से एक दिल्ली निवासी फैजल खान था। उसने लोगों को बताया कि वह प्रसिद्ध कवि रसखान की तरह ही भगवान कृष्ण का भक्त है और ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने आया है। उसने लोगों को विश्वास दिलाने के लिए रामचरितमानस की चौपाईयां भी पढ़कर सुनाईं। फिर उसने नन्द भवन में नन्दलाला और नन्द बाबा के भी दर्शन किए। इसके बाद जब मंदिर बंद करने के लिए महंत अंदर चले गए, तब उसने और उसके एक साथी ने वहां नमाज़ पढ़ी और उसके फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दिए।