धोनी अगले साल भी खेलेंगे आईपीएल

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) ने कल इस बात को दो बार दोहराया कि यह उनका आखिरी मैच नहीं है। एक बार मैच शुरू होने से पहले और दूसरी बार मैच खत्म होने के बाद धोनी ने इस बात को कहा कि वे अभी खेलते रहेंगे।। धोनी से जब पूछा गया कि क्या येलो जर्सी यानी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह उनका आखिरी मुकाबला है, तो उन्होंने कहा- ” बिल्कुल नहीं (Definitely Not)’। चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने साफ कर दिया है कि वे अगले साल के आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। वे बेशक अगले आईपीएल में खेलेंगे जो कुछ ही महीने दूर है।। कल चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर अपने सफर का अंत जीत के साथ किया था। वहीं इस हार के साथ ही लोकेश राहुल की कप्तानी वाली, किंग्स इलेवन पंजाब टीम का, आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया।