
सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप कांड हुआ था (Gangrape case in Hathras), जिस पर काफी बवाल मचा था। इसकी जांच का जिम्मा यूपी सरकार ने एसआईटी को दिया था। इसकी जांच पूरी हो जाने पर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है (SIT submitted report)। इस रिपोर्ट को अब यूपी सरकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान पेश करेगी। आज अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी है, जहां इसी एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर ही स्थानीय डीएम पर एक्शन लिया जा सकता है।
जैसा कि ज्ञात है कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती से गैंगरेप हुआ था। बाद में 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। जल्दबाजी में प्रशासन ने देर रात ही उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। इस मामले में काफी विरोध भी हुआ था, जिसके बाद यूपी सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।