
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में कल सुरक्षाबलों और आतकियों (Security forces and terrorists) की मुठभेड़ हो गई। इसमें हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह (Hizbul’s top commander Saifullah) मारा गया। उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है। इस सफल ऑपरेशन में सैफुल्लाह को ढेर करने बाद कश्मीर के आईजीपी ने कहा, हमें देर रात यह जानकारी मिली थी कि आतंकी एक घर में छिपे हैं। हमने तुरंत छापेमारी की और इलाके को घेर लिया। इसमें हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया गया। उसके साथ ही उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।