![crish](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/10/crish-696x464.jpg)
विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल (Dangerous batsman Chris Gayle) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज (West indies) का यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला क्रिकेटर बन गया है। ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने आईपीएल 2020 में कल शाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने किंग्स इलेवन की ओर से 63 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए। किंग्स इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उसके ओपनर मंदीप सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मंदीप की जगह लेने के लिए यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल उतरे। इसके बाद तो मैदान पर जैसे तूफान आ गया। इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।