पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की पुण्यतिथि है (Death Anniversary)। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’’

आज ही के दिन 31 अक्तूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। दिल्ली स्थित उनके आवास पर उन्हीं के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था।

इंदिरा गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं। इसके साथ ही वे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बनीं। इंदिरा गांधी लंबे समय तक देश में प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहीं। सबसे पहले वे 1959 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा चुनी गईं। इसके बाद वे जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक लगातार देश की प्रधानमंत्री बनी रहीं। उनके ही राज में देश में आपातकाल लगा दिया गया था। 1980 में वे फिर से चुनाव जीतकर देश की प्रधानमंत्री बनीं तथा इस पद पर रहते हुए ही 1984 में उनकी हत्या कर दी गई।