![anniya](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/10/anniya-696x464.jpg)
बॉलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के लिए आज बेहद खास दिन है। आज वह अपना 22वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1998 में मुंबई में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पापा चंकी पांडे (Chunky Pandey) और उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें एक खास सरप्राइज दिया है। चंकी पांडे ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या। पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया।