![Id](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/10/Id-696x464.jpg)
आज ईद ए मिलाद-उल-नबी है (Id-e-milad ul nabi)। इसे इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबिउलअव्वल की 12 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था (Birthday of Prophet Hazrat Mohammad)। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं तथा घरों को सजाते हैं। लोग जश्न मनाते हैं तथा एक-दूसरे को मिठाई बांटते हैं। जगह-जगह जुलूस भी निकाले जाते हैं। इस दिन गरीबों को दान दिए जाने की भी परंपरा है। ईद के मौके पर लोग रात भर जागते हैं और मस्जिदों में पैगम्बर द्वारा दी गई कुरान और दीन की तालीम दी जाती है तथा नमाज अता की जाती है।