देश में कोरोना (Corona) के मामले 81 लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं और 563 लोगों की मौत हो गई है। अब कुल मामलों की संख्या 80,88,851 हो गई है, जिनमें से 5,94,386 मामले अभी सक्रिय हैं। वहीं 73,73,375 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,21,090 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में रिकवरी दर 91.15 प्रतिशत है तो मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। दिल्ली में कल एक दिन में 5,739 ताजा कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है। अब तक दिल्ली में कुल 3.75 लाख मामले आ चुके हैं। वहीं 27 नई मौतों के साथ अब तक 6,423 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कल एक ही दिन में 11,64,648 नमूनों का परीक्षण किया। इसके साथ देश में अब तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की जांच हो चुकी है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।