बिहार के मुंगेर में फिर से बवाल, डीएम-एसपी को हटाया गया

बिहार के मुंगेर में (Violence in Munger of Bihar) आज फिर से बवाल हो गया है। 27 अक्टूबर को यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की गोली चलने से एक व्यक्ति अनुराग की मौत हो गई थी। इस घटना से नाराज लोगों ने आज प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास का घेराव कर पथरबाजी की तथा पूरब सराय थाने में आग लगा दी (Set fire in Police station)। वहीं आज व्यापारियों ने मुंगेर बंद को भी ऐलान किया हुआ है।

बिहार में चल रहे चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दे दिया है (Remove DM and SP)। साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है, जो 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।