यूपी के मेरठ में धमाका, 2 की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में एक बड़ा धमाका (Big bang) हुआ है। यह हादसा आज सुबह सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में हुआ। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गए। इस धमाके से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह धमाका एक राजनीतिक पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम के घर पर हुआ। यहां एक गैस सिलेंड़र फट गया, जिससे घर पर रखे गए पटाखों में भी आग लग गई। इससे आस-पास के घरों की छत तक उड़ गई। इस हादसे में आसिम की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक दूसरे व्यक्ति कासिम ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।