
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second phase of Vidhansabha election in Bihar) के लिए आज से प्रचार अभियान शुरू हो गया है (Election campaign starts)। दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए राज्य की कुल 94 विधानसभा सीटों पर जनता अपना वोट डालेगी। इसमें प्रचार के लिए अब केवल 4 दिन ही शेष हैं। आज से सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी रैलियां शुरू करेंगे, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, बीजेपी से योगी आदित्यनाथ आदि शामिल हैं।
वहीं कल पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर लगभग 54 फीसदी मतदान हुआ, जो कोरोना के इस दौर में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।