सुशांत की बहनों को गिरफ्तारी का खतरा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Death of Sushant Singh Rajput) की जांच सीबीआई कर रही है (Enquiry by CBI)। वहीं इसी बीच सुशांत की बहनों ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जारी की है (Fear of arrest to the sisters of Sushant)। दरअसल पिछले महीने इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें रिया ने आरोप लगाया था कि सुशांत को उसकी बहनों ने बिना किसी डॉक्टर से पूछे, ऐसी दवाइयां दी थीं, जिससे सुशांत को पैनिक अटैक आया था। इसके बाद से अब सुशांत की बहनों को इस बात का खतरा लग रहा है कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। अपने बचाव के लिए उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई करने की मांग की है। वे चाहती हैं कि उनकी गिरफ्तारी होने से पहले ही  इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाए।