आज गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Gujarat) ने गिरनार रोप वे का उद्घाटन किया (Inaugurates Girnar Rope Way)। इस रोप वे से किसानों के लिए सूर्योदय योजना की शुरूआत की गई है, जिससे अब किसानों को दिन में भी बिजली मिल सकेगी। उन्होंने किसानों के लिए बनाए गए नए कृषि कानूनों के बारे में भी उन्हें समझाया। इस उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गिरनार पर्वत पर माँ अंबे विराजमान हैं, यहां गोरखनाथ शिखर भी है तो गुरु दत्तात्रेय का शिखर भी है। इसके सात जैन मंदिर भी है। जो भी यहां सीढ़ियां चढ़कर शिखर तक पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति को प्राप्त करता है। ऐसी जगह विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको आसानी से दर्शन का अवसर मिल सकेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाष्टमी के मौके पर गुजरात के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।