
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर फिर एक और मामला दर्ज किया गया है (One more FIR filed)। इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी। दरअसल एक वकील काशिफ अली खान ने अंधेरी की अदालत में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कंगना पर राजद्रोह और दो धार्मिक समूहों के बीच विवाद पैदा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वकील काशिफ अली खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और सरकारी व्यवस्था का सम्मान नहीं करतीं। वे खुलेआम न्यायिक व्यवस्था का मजाक उड़ाती हैं।
इस पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा,” जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरेन्स गैंग से जाकर कोई पूछे कि उन्होंने इस देश में कितने कष्ट सहे हैं?”
इससे पहले भी एक बार बांद्रा की अदालत ने मुंबई पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था, जिस पर कंगना ने एक ट्वीट पोस्ट कर मुंबई पुलिस को ही ‘पप्पू सेना’ कह डाला था।