आज नवरात्रि का सातवां दिन

आज नवरात्रि का सातवां दिन है। सातवें दिन महासप्‍तमी (Maha Saptami) को मां दुर्गा के सातवें स्‍वरूप कालरात्रि (Kalratri) की पूजा की जाती है। शक्ति का यह रूप शत्रु और दुष्‍टों का संहार करने वाला है। मान्‍यता है कि मां कालरात्रि ही वह देवी हैं, जिन्होंने मधु कैटभ जैसे असुर का वध किया था। महासप्‍तमी के दिन पूरे विधि-विधान से कालरात्रि की पूजा करने पर मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने वाले भक्तों को किसी भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय नहीं सताता है।

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। कालरात्रि को गुड़ बहुत पसंद है इसलिए महासप्‍तमी के दिन उन्‍हें गुड़ का भोग लगाना शुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि मां को गुड़ का भोग चढ़ाने और ब्राह्मणों को दान करने से वह प्रसन्‍न होती हैं और सभी विपदाओं का नाश करती हैं। मां कालरात्रि को लाल रंग प्रिय है। इस दिन माँ पर लाल रंग के पुष्प चढ़ायें।