
आज बिहार में सभी बड़े दलों की रैलियां होने वाली हैं (Rallies in Bihar of all parties)। सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। आज जहां एक ओर बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां (PM Modi from BJP) करेंगे, वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi from Congress) और बसपा की तरफ से पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati from BSP) भी अपनी-अपनी रैलियां करेंगे।
अब बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान शुरू होने में मात्र चार दिन ही बचे हैं, ऐसे में सभी दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए पीएम मोदी आज पहली बार डेहरी ऑन सोन (रोहतास जिला), गया और भागलपुर में तीन रैलियां करेंगे। इस पूरे चुनाव के दौरान पीएम मोदी तकरीबन डेढ़ दर्जन रैलियां करेंगे। पीएम की रैली से पहले जहां लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया है, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध भी किया है।