
आज देश के केंद्रीय गृहमंत्री (Home Minister of India) अमित शाह का जन्मदिन है (Birthday of Amit Shah)। बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता अमित शाह का आज 56वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश की आम जनता तथा राजनेताओं ने अमित शाह को सोशल मीडिया पर बधाई (Wishes on Social Media) दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी सहित बीजेपी के अनेक नेताओं ने अमित शाह को ट्वीट के जरिए बधाई संदेश भेजे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ”अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के विकास के लिए वो जिस कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं, उसके सभी साक्षी हैं। बीजेपी को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान काफी अहम है। ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे।’’