आईपाल में शिखर धवन ने रचा इतिहास, जड़े लगातार दो शतक

कल शाम आईपीएल में शिखर धवन (Shikhar Dhawan in IPL) ने इतिहास रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की तरफ से खेलते हुए शिखर धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार शतक लगाया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर धवन ने 106 रन की नाबाद पारी खेली। अपने पहले दो सीजन में धवन ने कोई शतक नहीं लगाया था, लेकिन इस 13वें सीजन में उन्होंने लगातार दो शतक लगा दिए हैं। उन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सैकड़ा जमाया था और फिर किंग्स इलेवन के खिलाफ नाबाद शतक बनाया। उनकी पारी की मदद से दिल्ली ने 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि निकोलस पूरन के तेज तर्रार अर्ध शतक की मदद से पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली।