
दिल्ली में प्रदूषण रोकने के (To control pollution in Delhi) लिए हाइड्रोजन युक्त सीएनजी (Hydrogen mixed CNG) बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया है। इसके अन्तर्गत अगले 6 महीनों में दिल्ली की 50 क्लस्टर बसों को हाइड्रोजन युक्त सीएनजी (HCNG) से चलाया जाएगा। इसका उद्घाटन कल केंद्रीय पेट्रिलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट बस ड़िपो पर किया।
इस हाइड्रोजन युक्त-सीएनजी ईंधन में सीएनजी गैस 82 फीसदी और हाइड्रोजन 18 फीसदी का मिश्रण है। इससे सीएनजी के मुकाबले कम प्रदूषण फैलेगा। राजघाट बस ड़िपो पर 4 टन की क्षमता वाला देश का पहला हाइड्रोजन युक्त सीएनजी प्लांट लगाया गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर इसके अच्छे नतीजे आते हैं, तो हाइड्रोजन युक्त सीएनजी का इस्तेमाल बसों के अलावा निजी वाहन और घरों में किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।