
भारत के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी (Richest businessman of India) ने देश को बदलने की ठानी है (Decided to change India)। इसके लिए उन्होंने 3 प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं (Fix 3 Targets)।
यह बातें सोमवार को मुकेश अंबानी ने भारत सरकार के पूर्व अधिकारी एन.के. सिंह की पुस्तक ‘पोर्ट्रेट ऑफ पावर: हाफ अ सेंचुरी ऑफ बीइंग ऐट रिंगसाइड’ के विमोचन समारोह में कहीं।
पहला लक्ष्य:
मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य भारत को एक डिजिटल सोसाइटी में बदलना है। यह डिजिटल सोसाइटी भविष्य के सभी उद्योगों को अपने में समाहित करेगी और भारत वहां पहुंच जाएगा जिसके बारे में किसी ने सोचा ही नहीं।
दूसरा लक्ष्य:
मुकेश अंबानी का दूसरा लक्ष्य है भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना। भारत में करीब 20 करोड़ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षा को कौशल के आधार पर बदलने में 8-10 साल लग जाएंगे।
तीसरा लक्ष्य:
मुकेश अंबानी का तीसरा लक्ष्य है ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव करना। भारत को आने वाले समय में जीवाश्म ईंधन से पूरी तरह हटकर नवीकरणीय उर्जा को अपनाना होगा।