वॉट्सऐप वेब सर्विस में आएगा नया बदलाव

लोकप्रिय वॉट्सऐप (WhatsApp) अब अपनी वेब सर्विस में नया बदलाव लाने जा रहा है (Changes in web service)। इसमें उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा लाने की तैयारी की जा रही है। अब आने वाले समय में वॉटसऐप से वॉयस और वीडियो कॉल (Voice and Video Call) करने की सुविधा भी मिल पाएगी। कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है और शीघ्र ही इसे चालू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर वॉटसऐप के नए बीटा वर्जन में तो इस वीडियो और वॉयस कॉल को चलाने के लिए अभी से सुविधा दे दी गई है। इसके तहत वॉट्सऐप में जब फोन आएगा तो एक अलग सी विंडो खुल जाएगी, जहां से कॉल को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है। यह विंडो उस विंडो से अलग है, जहां पर सामान्यत: फोन आते हैं। अभी तक वॉटसऐप में ग्रुप कॉल की सुविधा नहीं है, लेकिन आने वाले समय में इसे भी शुरू किया जा सकता है।