राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। कल खेले गए मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने मात्र 126 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान ने इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई को हराया है। जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुँच गई। वहीं, चेन्नई की यह सीजन में 7वीं हार है।

जोस बटलर (Jose butler) ने आईपीएल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 48 बॉल पर 70 रन की पारी खेली। बटलर ने स्मिथ के साथ चौथे विकेट लिए 98 रन की पार्टनरशिप भी की। चेन्नई के दीपक चाहर ने 2 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।