आज है नवरात्रि का चौथा दिन

आज नवरात्रि का चौथा द‍िन (Fourth day of Navratri) है। आज के दिन माँ कुष्मांडा (Maa kushmanda) की पूजा की जाती है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा मां कुष्मांडा ने अपने उदर से ब्रह्मांड (Universe) को उत्पन्न किया था। माना जाता है कि जो भक्त माँ के इस रूप की आराधना करते हैं, उन पर कभी किसी प्रकार का कष्ट नहीं आता है। कुष्मांडा देवी को अष्टभुजा भी कहा जाता है। इनकी आठ भुजाएं हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। मां संसार के अनेक कष्टों और संकटों को हरती है। तो जानते हैं कैसे करें माँ कुष्मांडा की पूजा…

नवरात्रि के चौथे दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त हो जाएँ। इसके बाद मां कूष्मांडा का स्मरण करके उनको धूप, गंध, अक्षत्, लाल पुष्प, सफेद कुम्हड़ा, फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित करें। मां कूष्मांडा को हलवा और दही का भोग भी लगाएँ। फिर उसे प्रसाद रूप में ग्रहण करें।