इमरती देवी को आइटम कहने पर कमलनाथ की सफाई

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM of MP Kamalnath) ने इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर अपनी सफाई दी है (Clarification on calling item to Imarati Devi)। उन्होंने कहा है कि आइटम कोई अपशब्द नहीं है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि लोकसभा और विधानसभा की लिस्ट में भी लिखा होता है – आइटम नंबर 1, आइटम नंबर 2, आदि। मैंने किसी गलत भावना से इमरती देवी को आइटम नहीं कहा। दरअसल उस समय मुझे उनका नाम याद नहीं आ रहा था। मैंने लोगों से पूछा कि उनका क्या नाम है, जो यहां की आइटम हैं। लोग टीवी या फिल्म में भी अक्सर किसी अभिनेता को  आइटम नंबर वन कह देते हैं, तो क्या इससे उस अभिनेता का सम्मान कम हो जाता है। मध्य प्रदेश की सरकार जनता को मूर्ख समझती है। इनका काम पर कोई ध्यान नहीं है, न ही लोगों से कुछ कहने को है।

वहीं इमरती देवी को आइटम कहने पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौन उपवास रखा था। इसी मुद्दे पर कमलनाथ ने अपनी सफाई दी है।