
आज पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप के समापन के बाद उमर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की बात करते हुए एक ट्वीट किया। उमर गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था। आजकल वह पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी टीम शुक्रवार को रावलपिंडी में सदर्न पंजाब से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी। गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का फैसला किया है।”