भारत कुपोषण में 94वें स्थान पर, 14% जनता भूखी

वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) 2020 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, अभी भी कुपोषण के मामले में भारत की स्थिति खराब है। इस मामले में भारत विश्व में 94वें स्थान पर है (India at 94th position)। इस रिपोर्ट में भारत का स्कोर 27.2 रहा है और देश की लगभग 14% जनसंख्या, खासकर बच्चे, कुपोषण का शिकार हैं (14% population malnourished)।

हालांकि पिछले साल 2019 में कुल 117 देशों में भारत 102वें स्थान पर था। देश की स्थिति इस साल पहले से अच्छी लग रही है, लेकिन यहां एक बात और गौर करने वाली है कि इस बार कुल देशों की संख्या भी घटी है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत की स्थिति में कुछ खास फर्क नहीं आया है।

इससे पहले की बात करें तो भारत 2018 में 103वें, 2017 में 100वें, 2016 में 97वें तथा 2015 में 93वें स्थान पर था। इसको देख कर लगता है कि भारत में भुखमरी का संकट कम होता नहीं दिख रहा।