
उत्तर-प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। एक रोडवेज बस (Roadways Bus) और पिकप गाड़ी में जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत (7 Dead) हो गई, वहीं 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा थाना पूरनपुर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का पीलीभीत के जिला अस्पताल और बरेली (Bareilly) में इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी। इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र में पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। इस दौरान 1 शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।