
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है। उसने लगभग 8 साल पहले बिछुड़ी बच्ची (Girl lost 8 years ago) को उसके मां-बाप से मिलवा दिया है (Met with her mother-fahter)। दिल्ली पुलिस ने इस बच्ची के मां-बाप को पंजाब के लुधियाना से ढूंढ निकाला और बच्ची को उनके हवाले कर दिया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस को कुछ दिनों पहले तुगलकाबाद के नाबालिग केंद्र (Juvenile center) से एक 17 साल की बच्ची मिली थी जो लगभग 8 साल पहले अपने मां-बाप से बिछुड़ गई थी। पुलिस के पूछने पर बच्ची ने बताया कि वह लुधियाना में अपने मां-बाप के साथ रहती थी और उसके पिता रेलवे स्टेशन पर काम करते थे। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस की एक टीम लुधियाना गई। वहां रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि बच्ची के पिता रेलवे स्टेशन के पास ही किसी ढाबे में काम करते हैं। पुलिस ने आसपास के ढाबों में तलाश कर आखिरकार उस बच्ची के पिता को ढूंढ निकाला।