जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें 1 आतंकी मारा गया। यह मुठभेड़ तब हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के बारे में, एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुँचे, आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी मारा गया। उसके पास से एक AK-47 राईफल बरामद की गई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।