अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का विरोध

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ (Film Laxmmi Bomb) को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तो सुशांत सिंह मामले में उनके बयान से पहले ही लोग उनसे खफा थे। अब इस फिल्म में किरदारों के नाम को लेकर विरोध शुरू हो गया है (Protest against character’s name in film)। असल में इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ है, जो हीरोइन कियारा आडवाणी जिसका नाम पूजा है, से प्यार करता है। यानि कि फिल्म में नायक मुसलमान तो नायिका हिंदू है। दर्शक अब इससे खफा नजर आ रहे हैं। उनके अनुसार फिल्म में लव जिहाद को दिखाया गया है। इसके लिए एक अकाउंट बनाया गया है, जिसका नाम शेम ऑन अक्षय कुमार (#ShameOnUAkshayKumar) है। इस पर ट्विटर कर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि दीवाली नजदीक आ रही है, इसलिए मां लक्ष्मी के नाम से फिल्म का नाम रखा गया है।