
कल उत्तर प्रदेश के बलिया (Balliya of UP) में हुए हत्याकांड पर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी दल योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (7 accused arrested)। हालांकि अभी भी मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह फरार है। बलिया के डीएम के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया है। इसके अलावा 25 संदिग्ध लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों को लगाया है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।