आज बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का जन्मदिन

आज बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream Girl of Bollywood) रहीं हेमा मालिनी का 72वां जन्मदिन है (Birthday of Hema Malini)। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ थी, जिसमें राज कपूर हीरो थे। फिल्म को चलाने के लिए इसके पोस्टर में नीचे लिख दिया गया राज कपूर की ड्रीम गर्ल। उसके बाद इसी नाम से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी बनी जिसमें धर्मेंद्र हीरो थे। इसका गाना ड्रीम गर्ल भी बहुत मशहूर हुआ था। तभी से हेमा मालिनी का नाम ड्रीम गर्ल पड़ गया। 1970 के दशक में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से प्यार हो गया, लेकिन तब तक धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी। तब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी। लंबे समय तक फिल्मों में काम करने के बाद हेमा मालिनी राजनीति में आ गईं। आपको यह जानकर हैरान होगी कि हेमा मालिनी उम्र में, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल से सिर्फ 8 साल ही बड़ी हैं।