
देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद मध्य प्रदेश में नवरात्र के दौरान सभी मंदिर खुले रहेंगे। श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि मंदिरों में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि संभव हो तो घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें तथा हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करें। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। छोटे स्थानों पर उतने ही व्यक्ति एक बार में एकत्रित हों, जिससे एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे। मंदिरों में दर्शन के लिए लगने वाली लाइनों में एक-दूसरे श्रद्धालु के बीच पर्याप्त अंतर हो, यह मंदिर प्रबंध समितियां तथा व्यवस्थापक सुनिश्चित करें। दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया जा सकेगा तथा रामलीला भी हो सकेगी।