
भारत की पहली ऑस्कर विजेता (Oscar winner) भानू अथैया (Bhanu Athaiya) का निधन हो गया है। मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर (costume designer) भानू अथैया ने ही भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर पुरस्कार जीता था। उन्होंने 1956 में बॉलीवुड अभिनेता गुरू दत्त (Guru Dutt) की फिल्म सीआईडी से बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्म ‘गांधी’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अकादमी पुरस्कार समारोह में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के ऑस्कर पुरस्कार से नवाज़ा गया था। कल भानू अथैया की बेटी राधिका ने इस बात की जानकारी दी थी कि लंबे समय से बीमारी के बाद उनकी मां का निधन हो गया है। वे पिछले तीन साल से बीमार थीं। आठ साल पहले उनके दिमाग में ट्यूमर होने का पता चला था और पिछले तीन सालों से बिस्तर पर ही थीं, क्योंकि उन्हें लकवा हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया जाएगा। उनके निधन पर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।