
अब समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी साधना गुप्ता भी कोरोना पॉजीटिव (Wife also Corona Positive) हो गई हैं। हालांकि मुलायम सिंह यादव में कोरोना का एक भी लक्षण नहीं हैं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्होंने ड़ाक्टर को दिखाया। इस पर उनकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद उनकी पत्नी साधना गुप्ता की भी जांच की गई तो वो भी कोरोना पॉजीटिव पाई गईं। अब दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उन पर निगरानी रख रहे हैं।