
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर (Increasing pollution in Delhi) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान जारी किया है (Prakash Javdekar issued statement)। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण फैल रहा है। इस पर पंजाब को आगाह करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब को अपने राज्य में पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। उत्तर भारत से हिमालय की हवा आने और गंगा की नमी से दिल्ली जैसे मैदानी शहर होने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर कहा कि अगर पराली जलाने से सिर्फ चार फीसदी प्रदूषण ही फैल रहा है तो फिर दिल्ली में अचानक रातों-रात कैसे यह प्रदूषण फैल गया। उससे पहले तो दिल्ली की हवा साफ थी। हर साल ऐसे ही होता है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमें इस बात को मानना होगा कि हर साल उत्तर भारत में पराली जलाने के कारण प्रदूषण फैलता है। राजनीति करने और एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। सभी को साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। एक तो पहले से ही कोरोना फैला हुआ है उसके ऊपर से यह प्रदूषण।