दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल

खिलाड़ियों के चोटिल (Players hurt) होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को एक और बड़ा झटका लगा है। कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आईपीएल (IPL) का मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल (Shreyas Iyer injured) हो गए, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। दरअसल, 5वें ओवर में क्षेत्ररक्षण के दौरान आखिरी गेंद पर स्टोक्स के चौके को रोकने की कोशिश में श्रेयस अय्यर गिर पड़े। इस दौरान उन्होंने चौका तो रोक लिया लेकिन उन्हें चोट की वजह से बाहर जाना पड़ा। माना जा रहा है कि श्रेयस की चोट अगर जल्द सही न हुई तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे का सफर मुश्किलों से भरा हो सकता है।

इन सबके बीच यह जानना भी अहम है कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इसमें गेंदबाज अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा के साथ-साथ टीम के अहम बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को गहरी चोट लगी है। खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबतें बढ़ती जा रही है।