आज से अनलॉक 5 लागू, खुल रहे हैं देश के सभी सिनेमाघर

आज 15 अक्तूबर से देश में अनलॉक 5 लागू होने जा रहा है (Unlock 5 starts from today)। इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क और स्विमिंग पूल भी खुल जाएंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of I&B) ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी (Guidelines for Cinema houses and Multiplexes) किए हैं –

-सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्सों में सभी सीटें नहीं भरी जा सकतीं। केवल आधी सीटों पर ही दर्शक बैठ पाएंगे।

-मेट्रो की तरह ही प्रत्येक सीट के बाद दूसरी सीट को खाली छोड़ना पड़ेगा। जिस सीट पर नहीं बैठना उस पर क्रॉस का निशान लगाना पड़ेगा।

-बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी दर्शकों को सैनिटाइज करना होगा।

-सिनेमा हॉल के अंदर एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा।

-दर्शकों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का रखना जरूरी है।

-सिनेमाघर के अंदर किसी भी तरह का खाना-पीना मना है।

-सिनेमा देखने के लिए टिकटों को ऑनलाइन खरीदना होगा। काउंटर से कोई भी टिकट नहीं मिलेगी।

-अंदर-बाहर सभी जगह सैनिटाइजेशन करना होगा। प्रत्येक शो के बाद पूरे सिनेमा हॉल की सफाई करनी जरूरी है।

सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को इन सब बातों का पालन करना जरूरी है।