
हाथरस मामले (Hathras case) में आज सीबीआई ने पीड़िता के परिवार के तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है (CBI called family members of victim)। इसमें पीड़िता के दो भाई और पिता शामिल हैं। वहीं सीबीआई की एक टीम पीड़िता के परिवार की महिलाओं से भी उन्हीं के घर पर ही पूछताछ करेगी।
दूसरी ओर, ईडी के नई दिल्ली मुख्यालय से एक टीम मथुरा जेल (ED team in Mathura Prison) में बंद पीएफआई के चारों आरोपियों से पूछताछ (Enquiry from PFI accused) करने के लिए वहां पहुंच गई है। इसमें लखनऊ ईडी के अधिकारी भी शामिल हैं। चारों से पीएसआई फंडिंग को लेकर पूछताछ की जाएगी।