15 दिसंबर को बंद हो रहा है ‘याहू गुप्र’

पिछले कई सालों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहे ‘याहू’ ने 15 दिसंबर से याहू ग्रुप्स (Yahoo groups) को बंद करने का ऐलान किया है। 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने आज अपने इस फैसले की घोषणा की है। याहू वेब (Yahoo web) पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम (Message board system) रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के अंत में खत्म करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक संदेश में कहा कि याहू ग्रुप्स पिछले कई सालों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है। इसी अवधि में हमने यह भी देखा कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री चाहते हैं। हालांकि ऐसे निर्णय करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन उत्पादों के बारे में कठिन निर्णय ले लेने चाहिए जो हमारी दीर्घकालिक रणनीति के लिए ठीक हैं। अब हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। 12 अक्टूबर से नए ग्रुप नहीं बनाए जा सकेंगे और 15 दिसंबर के बाद लोग याहू ग्रुप्स के जरिये ना मेल भेज पाएंगे और न प्राप्त कर पाएंगे। वेबसाइट भी उपलब्ध नहीं रहेगी। हालांकि याहू मेल पहले की तरह काम करती रहेगी।