
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Health Minister Dr. Harshvardhan) ने कोरोना वायरस पर सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत में अगले साल 2021 के शुरु में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है (Corona Vaccine may come start of next year)। उन्होंने कहा कि अगर देश में सब कुछ सही रहा तो एक से ज्यादा तरह की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती हैं। इस समय जब जॉनसन एंड़ जॉनसन का परीक्षण रूक गया है, तो स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान राहत देने वाला है। अब देश को अगले साल का इंतजार करना होगा। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक सभी लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। बार-बार अपने हाथों को धोते रहें।