यूपी में गाजियाबाद के उद्योगपति की हत्या

उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब गाजियाबाद (Ghaziabad of UP) में एक उद्योगपति की हत्या की खबर आई है (Murder of a Businessman)। आज सुबह गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में उद्योगपति अजय पांचाल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वे कल शाम से ही लापता थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि अपहरण के बाद अजय पांचाल की हत्या कर दी गई हो।

जानकारी के अनुसार अजय पांचाल का साहिबाबाद में बिजली की तारें बनाने का कारखाना है। कल दोपहर वे लंच करने के लिए फैक्ट्री से घर की ओर निकले थे। जब वे घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया लेकिन उनका मोबाइल बंद था। इसके बाद फैक्ट्री में फोन करने पर उनके गायब होने की पुष्टि हुई। शाम को अजय पांचाल के एक रिश्तेदार ने साहिबाबाद के पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। जांच में जुटी पुलिस को कल रात हज हाउस के पास उनकी कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। इसके बाद आज सुबह अजय पांचाल की लाश लिंक रोड इलाके में मिली।