इशांत शर्मा आईपीएल 2020 से बाहर

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पसलियों (Ribs) में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने कल दी। 32 साल के इशांत शर्मा मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक 7 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए थे। अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 7 अक्टूबर 2020 को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया। इसके बाद मेड़िकल जाँच में खुलासा हुआ कि उनकी बायीं पसलियों में चोट है। दुर्भाग्य से इस कारण वे आईपीएल के बाकी सत्र से बाहर हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली के अमित मिश्रा भी आईपीएल 2020 से बाहर हो गए थे।