
मशहूर दवाई निर्माता कंपनी ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ (Johnson & Johnson) ने अपनी कोरोना वैक्सीन के परीक्षण पर रोक लगा दी है (Stops trial of Corona Vaccine)। कंपनी जिन लोगों पर यह परीक्षण कर रही थी, उनमें से एक व्यक्ति इस वैक्सीन से बीमार हो गया है। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के इस परीक्षण को रोक दिया है। जिस व्यक्ति को यह समस्या आई है, उस पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं।
अभी तक जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी कोरोना की वैक्सीन के दो चरणों में परीक्षण कर चुकी है। अब इसके तीसरे परीक्षण की तैयारी शुरु की जा रही थी, लेकिन इस खबर के बाद उसे रोक दिया गया है। सभी को इस परीक्षण से खास उम्मीदें थीं। अब एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन के आने का इंतजार बढ़ गया है।