केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं

आज केंद्र सरकार (Central Govt.) ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं (Important announcements for economy)। आज एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई नए कदम उठाने जा रही है। बाजारों में फिर से वस्तुओं की मांग पैदा करने के लिए सरकार ने कुल चार कदम उठाए हैं।

पहला, सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी के बदले कैश वाउचर्स दिए जाएंगे। इसमें छुट्टियों के बदले, कर्मचारी रेल या हवाई किराए के 3 गुना बराबर कीमत की उन वस्तुओं या सुविधाओं को रजिस्टर्ड वेंडर से खरीद सकते हैं, जिन पर 12% या उससे ज्यादा जीएसटी लगता है। इसके लिए कर्मचारियों को जीएसटी बिल पेश करना होगा। साथ ही इनका भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा।

दूसरा, सरकारी कर्मचारियों को आने वाले त्योहारों के लिए 10,000 रुपये का फेस्टिवल एडवांस दिया जाएगा।

तीसरा, राज्य सरकारों को 50 साल तक के लिए बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा।

चौथा, बजट में निर्धारित पूंजीगत व्यय के अलावा बुनियादी ढांचे के विकास आदि पर 25 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे।

इस तरह त्योहारों के आने से पहले देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।